सेंसेक्स में तेज़ी का रुख
वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 91.57 अंक यानी 0.27 फीसदी बढ़कर 33,880.11 पर और निफ्टी 33.55 अंक यानी 0.32 फीसदी बढ़कर 10,412.90 पर खुला.
आपको बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में तेजी नज़र आ रही है.सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 64.87 के स्तर पर खुला. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 65.02 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज मंगलवार को जब बाज़ार में कारोबार शुरू हुआ तो भारतीय शेयर बाजार में तेज़ी का रुख दिखाई दिया. आज सुबह 11 : 09 बजे सेंसेक्स 88 अंकों की तेज़ी के साथ 33876 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ,वहीं निफ़्टी 19 अंकों की तेज़ी के साथ 10398 के स्तर पर कारोबार कर रहा है .इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी रही.बीएसई 88 अंकों की तेज़ी के साथ 33876 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ,जबकि एनएसई 19 अंकों की तेज़ी के साथ 10398 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.