रसेल की पारी पर फिरा पानी, चेन्नई आखिरी ओवर में जीता
चेन्नई । एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2018 के पांचवें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर जीत प्राप्त की। जडेजा ने विनिंग शॉट लगाते हुए चेन्नई के स्कोर को 205 पर पहुंचाया। के लिए सैम बिलिंग्स की फिफ्टी की बदौलत चेन्नई मैच में आखिरी तक बनी रही। हालांकि, कुरेन ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर बिलिंग्स 56 रन के स्कोर पर आउट कर एक बार फिर मैच में रोमांच पैदा कर दिया था। बिलिंग्स के आउट होने के बाद पिछले मैच के हीरो ड्वेन ब्रावो क्रीज पर आए और उन्होंने अच्छे हाथ दिखाये। नियमित अंतराल विकेट गिरने से एक समय जीत से दूर दिख रही चेन्नई को धोनी और बिलिंग्स ने अच्छी तरह संभाला। कोलकाता के लिए कुलदीप और नरेन ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं।
इससे पहले आंद्रे रसेल की 36 गेंद पर 11 छक्के और 1 चौके के सहारे 88 रन की धुंआधार पारी के साथ साथ रोबिन उथप्पा की तेज बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइर्डस ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुक्सान पर 202 रन बनाकर मेहमान चेन्नई को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने मिलीजुली शुरुआत की। केकेआर को सुनील नरेन (12) के रूप में पहला झटका लगा। दो छक्के जड़कर नरेन को हरभजन सिंह ने रैना के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को पहला झटका दिया। पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद बर्थ-डे बॉय क्रिस लिन (22) ने रॉबिन उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े ही थे तभी रविंद्र जडेजा ने एक खूबसूरत गेंद डालकर लिन को क्लीन बोल्ड करके चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद उथप्पा ने नितीश राणा (16) ने तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की।
शेन वॉटसन ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर राणा को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को तीसरा झटका दिया। इसी ओवर में अच्छी लय में नजर आ रहे रॉबिन उथप्पा (29) को सुरेश रैना ने कवर्स से सटीक थ्रो जमाकर डगआउट भेज दिया। उथप्पा ने 16 गेंदों में दो चौको और तीन छक्को की मदद से 29 रन बनाए। जल्द ही शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह (2) को पॉइंट में ब्रावो के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को जोरदार पांचवां झटका दिया।
दस ओवर में 89 रन पर 5 विकेट खोने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल ने पारी को संभालते हुए मगर तेजी के साथ आगे बढ़ाया! रसेल ने इस बीच 26 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके के सहारे अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। दोनों के बीच 45 गेंद में 76 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को वाटसन ने कप्तान कार्तिक को 26 के निजी योग पर पगबाधा आउट कर तोड़ा।
रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर नाबाद 88 रन बनाए जबकि टॉम करीरेन 2 रन पर नाबाद रहे।
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शेन वाटसन ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिये। इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 26 रन दिए पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया। रवींद्र जडेजा ने 2 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया। ड्वेन ब्रावो ने 3 ओवर में 50 रन दिये। दीपक चहर ने अपने पहले ओवर में 18 रन दिये। हरभजन सिंह ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया।