
नई दिल्ली : 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन मुक्केबाज गौरव सोलंकी और विकास कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन करते अपने-अपने भारवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गौरव ने 52 किलोग्राम वर्ग में और विकास ने 75 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही दोनों मुक्केबाजों ने अपने लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है और दोनों ही बॉक्सरों ने एक ही स्कोरलाइन के साथ मुकाबला जीतकर अंतिम चार में प्रवेश किया। वहीं विकास कृष्णन ने 75 किग्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल में जांबिया के बैनी मुजियो को मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय मुक्केबाज ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है। विकास ने क्वार्टर फाइनल के इस एकतरफा मुकाबले में बैनी को 5-0 से मात दी। सेमीफाइनल में अब विकास का सामना शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के स्टीवन डोनेली से होगा। बल्लभगढ़ के निवासी गौरव ने क्वार्टर फाइनल में पपुआ न्यू गीनी के चार्ल्स कीमा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी और अंतिम-4 में प्रवेश किया।
पहले राउंड में गौरव ने तीन बार के ओशियाना चैंपियन कीमा के खिलाफ अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।हालांकि, कीमा हावी होने की कोशिश कर रहे थे। क्वार्टर फाइनल में गौरव हर तरीके से अपना बचाव कर रहे थे। कीमा के खिलाफ लेफ्ट हुक, जैब और क्रॉस का इस्तेमाल किया और दबाव बनाने की कोशिश की। तीसरे राउंड में गौरव ने कीमा के पंचों से खुद को बचाते हुए राइट जैब, लेफ्ट हुक मारे और अंत में जीत हासिल की। सेमीफाइनल में गौरव का सामना श्रीलंका के विंदानलांगे इशान बंडारा से होगा। बंडारा ने बुधवार को ही खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में लेसोथो के थाबो मोलेफो को 4-1 से हराया।