व्यापार

सेंसेक्स 160 अंक चढ़कर 34101 पर बंद, आईटी शेयर्स में हुई खरीदारी

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160 अंक की तेजी के साथ 34101 के स्तर पर और निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 10458 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.31 फीसद और स्मॉलकैप में 0.46 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है।सेंसेक्स 160 अंक चढ़कर 34101 पर बंद, आईटी शेयर्स में हुई खरीदारी

मेटल शेयर्स में हुई खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.39 फीसद), ऑटो (0.05 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.50 फीसद) और आईटी (3.21 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

एचसीएल टेक टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 23 हरे निशान में और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट वेदांता लिमिटेड, ल्यूपिन, डॉ रेड्डी, टाटा स्टील और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में हुई है।

करीब 1.30 बजे

भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। करीब 1.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 184 अंक चढ़कर 34124 के स्तर पर और निफ्टी 45 अंचक बढ़कर 10462 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.06 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप में 0.01 फीसद बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी शेयर्स में देखने को मिल रही है।

शुरुआती मिनटों में

आज शाम जारी होने वाले IIP और CPI के आंकड़ों से पहले भारतीय शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि रुपए में कमजोरी के चलते IT शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनी (OMCs) में बिकवाली हावी है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16 अंक की मामूली बढ़त के साथ 33943 के स्तर पर और निफ्टी 5 अंक की कमजोरी के साथ 10412 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.22 फीसद और स्मॉलकैप में 0.22 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में कमजोरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.23 फीसद की कमजोरी के साथ 21637 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.60 फीसद की कमजोरी के साथ 3188 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.29 फीसद की कमजोरी के साथ 30807 के स्तर पर और कोस्पी 0.03 फीसद की बढ़त के साथ 2444 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.90 फीसद की कमजोरी के साथ 24189 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.55फीसद की कमजोरी के साथ 2642 के स्तर पर और नैस्डैक 0.36 फीसद की कमजोरी के साथ 7069 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

PSU शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली सरकारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.49 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.36 फीसद), एफएमसीजी (0.24 फीसद), मेटल (0.58 फीसद), फार्मा (0.34 फीसद) और रियल्टी (0.51 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

हिंदपेट्रो टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 13 हरे निशान में, 36 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो और टाइटन के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट हिंदपेट्रो, बीपीसीएल, डॉ रेड्डी, आईओसी और कोल इंडिया के शेयर्स में है।

Related Articles

Back to top button