जोधपुर में 20 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सज़ा पाकर फिलहाल जमानत पर रिहा सलमान खान का नाम ‘अपराधी’ के नाम पर दर्ज हो चुका है. दरअसल, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) ने अपनी वेबसाइट पर बॉलीवुड के ‘भाईजान’ का नाम 39वें अपराधी के रूप में दर्ज किया है. इस लिस्ट में उन लोगों का नाम है, जो टाइगर समेत अन्य संरक्षित जीवों के शिकार, उनकी तस्करी जैसे मामलों से जुड़े हैं या इसमें लिप्त पाए गए हैं.
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो पर्यावरण व वन मंत्रालय के अधीन आती है. वैसे तो ब्यूरो 2008 में बनी थी, लेकिन गठन के दो साल पहले यानी साल 2006 में ही इसके प्रावधान लागू हो गए थे. हालांकि, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की वेबसाइट बहुत धीमी है. इसमें समय पर अपडेशन नहीं होता. वेबसाइट की कम सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्यूरो के गठन के 10 साल बाद भी इसमें अपराधियों की लिस्ट में सिर्फ 39 नाम दर्ज हैं. 39वां नाम सलमान खान का है.हिरण शिकार का एकमात्र मामला सलमान के नाम
इस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा अपराधी टाइगर के शिकार से लिप्त हैं, जो ज्यादातर महाराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं. इस लिस्ट में केरल, दिल्ली और मध्य प्रदेश के अपराधियों के नाम भी हैं. सलमान खान अकेले ऐसे ‘अपराधी’ हैं, जो काले हिरण के शिकार में लिप्त पाए गए.
7 मई को होगी काले हिरण केस की सुनवाई
बता दें कि काले हिरण शिकार केस में दोषी करार दिए जाने के बाद बीते शनिवार सलमान खान को जमानत मिल गई थी. सलमान को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली. अब इस मामले की अगली सुनवाई सात मई को होगी. मामले में सैफ समेत बाकी स्टार्स को कोर्ट ने बरी कर दिया था.