व्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ TCS बनी नंबर वन कंपनी

नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) को एक बार फिर पछाड़कर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी होने का रुतबा हासिल कर लिया है। इससे पहले इस वर्ष जनवरी में कंपनी ने बाजार पूंजीकरण के मामले में छह लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर आरआइएल को पछाड़ा था। गुरुवार को शेयरों में उछाल के बाद टीसीएस का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 6,00,569.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जो आरआइएल से 12,998.89 करोड़ ज्यादा था।

कैसा है बीएसई पर टीसीएस और आरआईएल का प्रदर्शन

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड बीएसई पर करीब 11.45 बजे 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 3150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 3170 और निम्नतम 3131.10 का स्तर रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 3254.80 का स्तर और निम्नतम 2255 का स्तर रहा है।

वहीं, गुरुवार के कारोबार में टीसीएस के शेयर्स 4.04 फीसद बढ़कर 3137 केस्तर पर कारोबार कर बंद हुए थे।

आरआईएल का प्रदर्शन

बीएसई पर आरआईएल 0.75 फीसद की बढ़त के साथ 934.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 936.90 और निम्नतम 929.10 का स्तर रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 990 और निम्नतम 647.50 का स्तर रहा है।

टॉप पांच कंपनियों में टीसीएस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रही है। इसके बाद 4,99,892.24 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे पर, आईटीसी 3,19,752.53 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर और 3,06,416.93 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी पांचवें स्थान पर रही है।

Related Articles

Back to top button