स्पोर्ट्स

रिचडर्स ने कहा, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें विराट

viratसिडनी : बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर उतरने के बाद भले ही विराट कोहली का फॉर्म खराब हो गया हो लेकिन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचडर्स का मानना है कि टीम को जरूरत है तो उसे इसी क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहिये। कोहली ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज में पहले दो मैचों में क्रमश: 9 और 4 रन बनाये। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उन्हें चौथे नंबर पर उतारने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इससे उसे पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने का मौका मिलता है। रिचडर्स ने कहा कि मेरा मानना है कि किसी भी बल्लेबाज के लिये चौथा नंबर सही है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की इन उछालभरी पिचों पर ऐसे कुछ बल्लेबाज होंगे जो ज्यादा देर शुरुआत में नहीं टिक सके। ऐसे में चौथे नंबर पर विराट का उतरना सही है ताकि वह किसी भी स्थिति में दबदबा बना सके। आक्रामक बल्लेबाजी के मुरीद रिचडर्स ने एक बार कहा था कि उन्हें विराट में अपनी छवि नजर आती है। कोहली की तुलना ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से भी की जाती है और ये दोनों तीसरे नंबर पर उतरते रहे हैं। रिचडर्स ने कहा, लोग हमेशा कहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिये। लेकिन बाहर से इसका आकलन करना कठिन है चूंकि आपको टीम स्थिति के बारे में पता नहीं होता। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विकेट जल्दी गिरते हैं और तीसरे नंबर पर विराट का उतरना जोखिम भरा हो सकता है। चौथे नंबर पर वह बेहतर स्थिति में होगा और टीम की जरूरत के मुताबिक खेल सकेगा। रिचडर्स ने कहा कि यदि विराट उस क्रम पर खेलने में सहज महसूस कर रहा है तो यह टीम के लिये अच्छा है। मेरा मानना है कि विराट किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button