स्पोर्ट्स

सायना नेहवाल  फाइनल में

saina_nehwalखिताब के लिये भिड़ेंगे श्रीकांत-कश्यप
लखनऊ : गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुये सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि पुरूषों का खिताबी मुकाबला भारत के शीर्ष खिलाड़ी के श्रीकांत और रूपल्ली कश्यप के बीच खेला जाएगा। विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सायना ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखते हुये चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की निचोन जिंदापोन को 40 मिनट में 21.10 21.16 से हराया और अब वह अपना खिताब बचाने से एक कदम दूर रह गई है। टाप सीड श्रीकांत ने हमवतन और चौथी सीड एचएस प्रणय को 62 मिनट के संघर्ष में 12.21, 21.12, 21.14 से पराजित किया। श्रीकांत का खिताब के लिये राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता और तीसरी सीड कश्यप के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विकटर एक्सेलसन को एक घंटे पांच मिनट में 18.21 22.20, 21.7 से हराकर तहलका मचा दिया। सायना की विश्व में 22वीं रैंकिंग की थाई खिलाड़ी के खिलाफ तीन मैचों में यह तीसरी जीत है। सायना इससे पहले जिंदापोन को 2013 और 2012 में भी हरा चुकी है। पहले गेम में सायना ने 5.2 की बढ़त बनाई और सातवें अंक तक मुकाबला बराबरी पर रहा। लेकिन फिर सायना ने लगातार सात अंक लेकर 13.7 की बढ़त बनाई और पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने यह गेम 21.10 पर समाप्त कर दिया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button