हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार हथेली में कई तरह की रेखाएं होती है इनमें से कुछ रेखाओं का विशेष महत्व होता है। हथेली मे कुल 8 तरह के चिन्ह होते है जिसमें वृत्त या सूर्य का स्थान चौथा होता है। यह हथेली पर पाए जाने वाले छोटे से गोले के रूप में होता है। इन रेखाओं से व्यक्ति के भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है।
यदि किसी के हाथ में गुरु पर्वत के ऊपर छोटा गोला होता है वह विशेष फलदायी माना जाता है ऐसे लोगों के पास पैसा की कमी कभी महसूस नहीं होती है और ऐसे लोग उच्च पद पर आसीन होते है।
शनि पर्वत के ऊपर बनने वाले वृत से व्यक्ति को अचानक धन प्राप्ति होता है यानि ऐसे लोगों को कहीं से ढ़ेर सारे पैसे मिलने की संभावना होती है।
वहीं सूर्य पर्वत पर बनने बाले वृत्त का चिन्ह व्यक्ति को अपने कार्यो के बल पर प्रसिद्धि प्राप्त होता है। ऐसे निशान वाले व्यक्ति हमेशा से लीडर की भूमिका में रहता है।
वहीं जिस किसी भी व्यक्ति के हाथो पर बुध पर्वत के ऊपर वृत का चिन्ह होता है वह बिजनेस के मामलों बहुत लाभकारी होता है। ऐसे लोग व्यापार में दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करता है।