सोने ने लगाई छलांग, चांदी भी हुई तेज
शनिवार के कारोबार में एक बार फिर से सोनी की चमक लौट आई। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 300 रुपए की उछाल के साथ 32 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोने की कीमतों में उछाल की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेत और आभूषण विक्रेताओं की ओर से बढ़ी मांग रही। गौरतलब है कि बीते सत्र में सोने की कीमतों में 350 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी।
न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.83 फीसद की उछाल के साथ 1345.40 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 1.22 फीसद की बढ़त के साथ 16.63 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। वहीं राजधानी दिल्ली में सोना 300 रुपए बढ़कर 31 हजार 950 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये बढ़कर 24 हजार 900 रुपये पर बोली गई। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 280 रुपये के फायदे में 38 हजार 925 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी सिक्का भी 1000 रुपये मजबूत होकर 75000-76000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।