सोमवती अमावस्या: आज का दिन सुहागिनों के लिए खास, ये सरल उपाय करने से लंबी होगी पति की उम्र
27 सालों बाद इस बार सोमवती अमावस्या के दिन विशेष संयोग बन रहा है। अगर सुहागिन स्त्री इन उपायों को करेंगी तो पति की उम्र लंबी होगी।पंडित विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। यह वर्ष में एक बार ही आती है। इस दौरान कुछ सरल उपाय करने से आपको मनचाही मुराद मिल जाती है। इस बार की अमावस्या इस लिए भी खास है क्योंकि आज 27 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहे हैं।
पति की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन में खुशी पाने के लिए इस दिन सुहागिन स्त्री को पीपल के वृक्ष की जड़ में जल और फूल अर्पित करने चाहिए। इसके बाद पीपल के वृक्ष की नौ बार परिक्रमा करें, हर परिक्रमा पर पीला सूत लपेटें। पीपल के वृक्ष के सामने सिर झुकाएं और प्रार्थना करें।
सर्वार्थ सफलता के लिए पीपल पर दूध चढ़ाएं। इसके साथ ही अगर पितृ दोष है तो इससे मुक्ति के लिए शिवलिंग पर चढ़े तिल जलप्रवाह करें।