एच-1बी वीजा मुद्दे पर गौर करेंगे ओबामा
नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आश्वासन दिया है कि वह अमेरिका में आव्रजन व्यवस्था में अपने व्यापक सुधार के तहत एच-1बी वीजा मुद्दे पर भारत की चिंताओं पर गौर करेंगे। अमेरिकी अधिकारियों ने आज कहा कि ओबामा ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि उनकी सरकार एच-1बी वीजा से जुड़े मुद्दों पर भारत सरकार के संपर्क में रहेगी। एच-1बी वीजा पर ज्यादातर भारतीय आईटी पेशेवर अमेरिका जाते हैं। उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोडस ने ओबामा के साथ भारत आए अमेरिकी पत्रकारों को बताया, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ने यह संकेत दिया है कि यह (एच-1बी वीजा) ऐसा मुद्दा जिसको हम आव्रजन कानून में व्यापक सुधार के तहत हल करना चाहते हैं। अमेरिकी संसद के साथ आव्रजन कानून में सुधार के लिए प्रयास चल रहे हैं और हम इस प्रकार के मुद्दों को उस प्रक्रिया में शामिल करेंगे और ऐसा करते समय हम भारत सरकार के साथ भी संपर्क में रहेंगे। दोनों नेताओं के बीच कल हुई द्विपक्षीय बातचीत के संबंध में पूछे जाने पर रोड्स ने कहा कि आव्रजन के कुछ पहलुओं पर भारत की चिंताओं को उच्चतम स्तर पर उठाया गया। उन्होंने कहा, उन्होंने (मोदी और ओबामा) अमेरिका में आव्रजन कानून में सुधार के संबंध में मौजूदा बहस पर चर्चा की। एजेंसी