![नोटबंदी वाले दिनों की वापसी, एटीएम खाली होने से हालात बेकाबू, पैसे के लिए भटक रहे लोग](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/1523946355atm.jpg)
उत्तर प्रदेशफीचर्ड
नोटबंदी वाले दिनों की वापसी, एटीएम खाली होने से हालात बेकाबू
राजधानी लखनऊ में एटीएम खाली होने से हालात बिगड़ रहे हैं। मंगलवार को पैसे की खोज लोगों के लिए पहाड़ चढ़ने जैसी रही। 10-10 एटीएम खंगालने पर भी कइयों को पैसा नहीं मिला। अक्षय तृतीया के मौके पर बड़ी संख्या में नागरिकों की जेबें खाली होने से उनके माथे पर चिंता की लकीर साफ दिखी। राजधानी के व्यस्ततम बाजारों में बने ऑफ साइट एटीएम खाली होने से खरीदारी को निकले लोग मुश्किल में पड़ गए। मझोले और छोटे दुकानदारों के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा न होने से परेशानी और बढ़ गई। ये हालात आशियाना और आलमबाग से लेकर नाका, हजरतगंज, पत्रकारपुरम, इंदिरानगर तक में देखे गए।![नोटबंदी वाले दिनों की वापसी, एटीएम खाली होने से हालात बेकाबू, पैसे के लिए भटक रहे लोग](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/1523946355atm.jpg)
![नोटबंदी वाले दिनों की वापसी, एटीएम खाली होने से हालात बेकाबू, पैसे के लिए भटक रहे लोग](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/1523946355atm.jpg)
वहीं, कस्बों में तो हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां केवल कुछ ऑन साइट (शाखाओं में मौजूद) एटीएम पैसा दे रहे थे, ऑफ साइट एटीएम में या तो कैश है ही नहीं या फिर वे खराब बताकरर बंद कर दिए गए हैं।
मोहनलालगंज में मंगलवार को ज्यादातर एटीएम खाली रहे। इससे लोग पैसे के लिए भटकते रहे। बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पर्ची तो निकल रही थी पर पैसा नहीं। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में ताला लगा रहा। इसके अलावा यूनियन बैंक का एटीएम भी शोपीस बना हुआ है। बीओआई मोहनलालगंज शाखा के उप प्रबंधक ने समस्या पर बात करने से मना कर दिया। मोहनलालगंज के सचिन तिवारी, उमेश सिंह समेत कई नागरिकों ने बताया कि एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं और बैंकों में भीड़ है। इससे लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।
पीजीआई : इलाके में ज्यादातर एटीएम खाली
पीजीआई क्षेत्र के काफी एटीएम बंद पड़े हैं। किसी में कैश न होने का बोर्ड लगा है तो किसी में सारी प्रोसेसिंग हो जाने के बाद मशीन पैसा दे पाने में असमर्थ होने का मेसेज दे रही है। साउथ सिटी के एसबीआई एटीएम में लोग लाइन लगा कर पैसा निकाल रहे थे, लेकिन दोपहर दो बजे पैसा खत्म हो गया। बलदेव बिहार निवासी रवी कुमार को कैश नहीं मिला तो वे मायूस होकर लौट गए। एसबीआई साउथ सिटी के शाखा प्रबंधक अमित पांडेय ने बताया कि एटीएम में पैसा एक अलग एजेंसी के द्वारा डाला जाता है। वो आएगी तभी पैसा पड़ेगा। वृंदावन सेक्टर 6 में आकाश एक्लेव परिसर में पीएनबी का एटीएम लगा है। लोगों ने बताया कि कल से एटीएम खाली है। यहां भी एटीएम के ऊपर बोर्ड रखकर जानकारी दी गई है कि एटीएम में पैसा नहीं है।
पीजीआई क्षेत्र के काफी एटीएम बंद पड़े हैं। किसी में कैश न होने का बोर्ड लगा है तो किसी में सारी प्रोसेसिंग हो जाने के बाद मशीन पैसा दे पाने में असमर्थ होने का मेसेज दे रही है। साउथ सिटी के एसबीआई एटीएम में लोग लाइन लगा कर पैसा निकाल रहे थे, लेकिन दोपहर दो बजे पैसा खत्म हो गया। बलदेव बिहार निवासी रवी कुमार को कैश नहीं मिला तो वे मायूस होकर लौट गए। एसबीआई साउथ सिटी के शाखा प्रबंधक अमित पांडेय ने बताया कि एटीएम में पैसा एक अलग एजेंसी के द्वारा डाला जाता है। वो आएगी तभी पैसा पड़ेगा। वृंदावन सेक्टर 6 में आकाश एक्लेव परिसर में पीएनबी का एटीएम लगा है। लोगों ने बताया कि कल से एटीएम खाली है। यहां भी एटीएम के ऊपर बोर्ड रखकर जानकारी दी गई है कि एटीएम में पैसा नहीं है।
सरोजनीनगर : यहां भी महीनों से बंद पड़े हैं एटीएम
सरोजनीनगर के ऐन गांव में लगा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम बीते छह माह से बंद पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐन के बाद हरौनी में यूनियन बैंक का एटीएम लगा है, लेकिन वह भी माह में 15 दिन ही चलता है। मंगलवार को पड़ताल में पता चला की बंथरा और गौरी बाजार के बीच लगे तकरीबन एक दर्जन एटीएम कैशलेस रहे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां दो दिनों से किसी भी एटीएम में पैसा नहीं है।
सरोजनीनगर के ऐन गांव में लगा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम बीते छह माह से बंद पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐन के बाद हरौनी में यूनियन बैंक का एटीएम लगा है, लेकिन वह भी माह में 15 दिन ही चलता है। मंगलवार को पड़ताल में पता चला की बंथरा और गौरी बाजार के बीच लगे तकरीबन एक दर्जन एटीएम कैशलेस रहे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां दो दिनों से किसी भी एटीएम में पैसा नहीं है।
राजाजीपुरम : दो लाख की आबादी कैश के लिए परेशान
राजाजीपुरम इलाके में लगे विभिन्न बैंकों के तीन दर्जन एटीएम में आधे से कैश नहीं निकल रहा है। लगभग दो लाख आबादी वाले इस क्षेत्र में लोगों को पैसे के लिए भटकना पड़ रहा है। टैक्सी स्टैंड के पास स्थित एचडीएफसी के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे डीपी सिंह चौहान और विद्यावती राठौर को मायूस लौटना पड़ा। जल संस्थान रोड मीना बेकरी के पास एक्सिस बैंक का एटीएम दो दिनों से खराब पड़ा है। यूनियन बैंक, एसबीआई और इंडिकेश बैंक के एटीएम भी खाली हैं। यहां पैसा निकालने आए सतीश शुक्ल, प्रीती निगम, सुरेंद्र मोदी और राम गोपाल सिंह मायूस लौट गए।
राजाजीपुरम इलाके में लगे विभिन्न बैंकों के तीन दर्जन एटीएम में आधे से कैश नहीं निकल रहा है। लगभग दो लाख आबादी वाले इस क्षेत्र में लोगों को पैसे के लिए भटकना पड़ रहा है। टैक्सी स्टैंड के पास स्थित एचडीएफसी के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे डीपी सिंह चौहान और विद्यावती राठौर को मायूस लौटना पड़ा। जल संस्थान रोड मीना बेकरी के पास एक्सिस बैंक का एटीएम दो दिनों से खराब पड़ा है। यूनियन बैंक, एसबीआई और इंडिकेश बैंक के एटीएम भी खाली हैं। यहां पैसा निकालने आए सतीश शुक्ल, प्रीती निगम, सुरेंद्र मोदी और राम गोपाल सिंह मायूस लौट गए।
दुबग्गा : कोई एटीएम दो साल से तो कोई एक माह से बंद
दुबग्गा क्षेत्र में भी एटीएम खाली होने से लोग परेशान हैं। दुबग्गा में हरदोई रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा है। दुबग्गा निवासी रिजवान, दीपक, संजय सिंह यादव, छोटू सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि समस्या बताने पर बैंक अधिकारी अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। वहीं शाखा प्रबंधक ने इस बाबत बात करने से ही इन्कार कर दिया। क्षेत्र में केनरा बैंक का एटीएम भी एक माह से बंद है। शाखा प्रबंधक ने इस बारे में कोई जानकारी देने से मना कर दिया। एक्सिस बैंक के एटीएम में भी कैश उपलब्ध नहीं रहता।
दुबग्गा क्षेत्र में भी एटीएम खाली होने से लोग परेशान हैं। दुबग्गा में हरदोई रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा है। दुबग्गा निवासी रिजवान, दीपक, संजय सिंह यादव, छोटू सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि समस्या बताने पर बैंक अधिकारी अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। वहीं शाखा प्रबंधक ने इस बाबत बात करने से ही इन्कार कर दिया। क्षेत्र में केनरा बैंक का एटीएम भी एक माह से बंद है। शाखा प्रबंधक ने इस बारे में कोई जानकारी देने से मना कर दिया। एक्सिस बैंक के एटीएम में भी कैश उपलब्ध नहीं रहता।