चंदा कोचर ने छोड़ा पद, तो अब कौन होगा ICICI बैंक का नया सीईओ?
वीडियोकॉन ग्रुप को आईसीआईसीआई बैंक की ओर से दिए गए लोन मामले में बैंक बोर्ड के कुछ निदेशकों ने कोचर के पद पर बने रहने को लेकर सवाल उठाए थे। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर किसी कारणवश चंदा कोचर को अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपना पद छोड़ना पड़ा तो बैंक का अंतरिम सीईओ कौन होगा। चंदा कोचर के उत्तराधिकारी के रुप में कई नाम सामने आए हैं।
आईसीआईसीआई हमेशा से ही ऐसे बैंकों में शुमार रहा है जिसमें बेंच स्ट्रेन्थ की कभी कमी नहीं रही है। बैंक से अगर कोई भी वरिष्ठ पेशेवर अपना पद छोड़कर जाता था तो उस स्थिति से निपटने के लिए हमेशा से ही दो या अधिक अनुभवी अधिकारी बैंक में पहले से तैयार होते थे, जो उस जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन करने में सक्षम माने जाते थे।
चंदा कोचर पर क्या हैं आरोप?
चंदा कोचर पर आरोप लगा है कि उनके पति दीपक कोचर के चलते ही वीडियोकॉन का आईसीआईसीआई बैंक ने करीब 3200 करोड़ का लोन दिया और बाद में वीडियोकॉन इससे में से करीब 2800 करोड़ की रकम बैंक को लौटाने में नाकाम रहा। हालांकि चंदा कोचर पर लगे आरोपों का आईसीआईसीआई बैंक ने शुरुआत में बचाव किया था।