राष्ट्रीय
आने वाले हफ्ते में गर्मी के तीखे रहेंगे तेवर, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा
अप्रैल में ही झुलसाने वाली गर्मी के लिए तैयार हो जाएं। अगले सप्ताह पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस कारण भीषण गर्मी का अहसास होगा। तेज मैदानी हवाएं चलती रहेंगी।
23 व 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में कहीं-कहीं लू चलने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को भी गर्मी के तेवर कड़े रहे। तापमान में बढ़ोतरी के कारण उत्तराखंड, हरियाणा व दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा।
मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाओं के कारण अगले 48 घंटों तक तापमान 37-39 डिग्री के बीच बना रहेगा। उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। शुक्रवार को दिनभर आसमान में धूल का गुब्बार बना रहा। इस कारण धूल भरी तेज हवाएं चलती रहीं।
बीच-बीच में तेज धूप ने लोगों का खूब पसीना बहाया। मौसम विभाग ने 20 अप्रैल को धूल भरी हवाएं व कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि देर शाम तक बारिश तो नहीं हुई, लेकिन धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान रखा।