स्पोर्ट्स

CSK vs SRH: हैदराबाद ने जीता टॉस, चेन्नई की पहले बल्लेबाज़ी

आइपीेएल का 20वां मुकाबला महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।CSK vs SRH: हैदराबाद ने जीता टॉस, चेन्नई की पहले बल्लेबाज़ी

दोनों टीमों में हुए बदलाव

हैदराबाद की टीम में शिखर धवन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि धवन को पिछले मुकाबले में चोट लग गई थी। धवन की जगह रिकी भुई को टीम में शामिल किया गया है। वहीं बिली स्टेनलेक की भी हैदराबाद की टीम में वापसी हुई है। वहीं चेन्नई की टीम में इमरान ताहिर की जगह फॉफ डू प्लेसिस को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पुणे में 64 रन से मात दी थी। टीम चार मैचों में तीन जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है। 

चेन्नई के लिए अच्छी बात यह है कि उसके बल्लेबाज परिस्थतियों के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं और रन बनाते हैं। ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 गेंदों पर 68, सैम बिलिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 23 गेंदों पर 56 और धौनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 44 गेंदों पर 79 रन बनाए थे। इसके अलावा ओपनर शेन वॉटसन भी फॉर्म में लौट चुके हैं जिन्होंने पिछले मैच में 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में भी टीम अच्छा काम कर रही है। वॉटसन चार मैचों में छह विकेट और शार्दुल ठाकुर तथा इमरान ताहिर पांच और चार विकेट ले चुके हैं। 

दूसरी ओर केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद लगातार तीन मैच जीतने के बाद चौथे मैच में जीत की पटरी से उतर गई थी। टीम में शिखर धवन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के रूप में कई बड़े नाम हैं जो पंजाब के खिलाफ नहीं चल पाए थे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार अब तक छह विकेट ले चुके हैं। युवा लेग स्पिनर राशिद खान भी पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। हैदराबाद को अगर जीत की पटरी पर लौटना है तो उसके किसी एक बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी होगी।

टीमें (संभावित) :

 चेन्नई सुपर किंग्स-महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, लुंगी नगिदी, केएम आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर,शार्दुल ठाकुर, एन. जगादेसन। 

हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थंपी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मुहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन और बिली स्टेनलेक।

Related Articles

Back to top button