सोमवार को उत्तराखंड के नई टिहरी में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दंपति ने अपनी जान गवां दी। वहीं एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक, सुबह तकरीबन सात बजे देवप्रयाग यूनिट क्षेत्रांतर्गत स्थित देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर तीन धारा से दो किमी आगे धौलीधार के पास इंडिगो वाहन संख्या -0ए07 एबी-9725 दुर्घटना ग्रस्त होकर 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई.
जिसमें मनोज मित्तल पुत्र स्वर्गीय सुन्दर लाल मित्तल उम्र -46 वर्ष, संगीता मित्तल पत्नी मनोज मित्तल उम्र -40 वर्ष निवासी -अगस्त मुनि जनपद -रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं चालक अतुल पुत्र देवेंद्र सिंह ग्राम -तुणख्या कोट ब्लॉक जनपद पौडी गढ़वाल उम्र- 33 वर्ष घायल बुरी तरह हो गए। घायल की गम्भीर अवस्था को देखते हुए सीएचसी देवप्रयाग भेजा गया है । वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।