मेलबर्न : भारत के अनुभवी लिएंडर पेस और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने आज ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस मिश्रित युगल का खिताब जीतकर अपने अपने ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या को 15 तक पहुंचाया। भारत और स्विटजरलैंड की सातवीं वरीय जोड़ी ने ताकत से भरपूर टेनिस का नजारा पेश करते हुए रोड लेवर एरेना में डेनियल नेस्टर और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की तीसरी वरीय जोड़ी को एक घंटे और दो मिनट में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। पेस ने 41 साल की उम्र में अपना सातवां मिश्रित युगल खिताब जीता है जबकि दूसरी बार संन्यास के बाद वापसी कर रही हिंगिस का यह 10वां युगल खिताब है। हिंगिस ने इसके अलावा पांच एकल खिताब भी जीते हैं। पेस और हिंगिस ने नेस्टर और क्रिस्टीना की कनाडा और फ्रांस की जोड़ी की सर्विस पहले सेट में एक जबकि दूसरे सेट में दो बार तोड़ी। अनुभवी युगल विशेषज्ञ पेस ने पिछले साल ही 34 वर्षीय हिंगिस के साथ जोड़ी बनाई थी और यह जोड़ी जल्द ही ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने में सफल रही। मार्टिन ने कहा, भारत के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद भी हमने चीजों को हल्के में नहीं लिया। भारत के पास तेंदुलकर के अलावा भी कुछ अच्छे खिलाड़ी थे और हमें पता था कि अच्छे विकेट और आउटफील्ड को देखते हुए लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मार्टिन ने कहा, हम बस वही करने का प्रयास कर रहे थे जो कि हम पूरे विश्व कप में कर रहे थे और हमने फाइनल में ऐसा ही किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 67 टेस्ट और 208 वनडे खेलने वाले मार्टिन ने कहा कि टीम वर्क और मानसिकता आपको प्रतियोगिता में आगे तक ले जा सकते हैं। एजेंसी