पीएम मोदी 11 मई से नेपाल दौरे पर जाएंगे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को नेपाल के दो दिवाशिए दौरे पर जा रहे है. मोदी का यह दौरा प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के भारत दौरे के अगले महीने ही हो रहा है. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह तीसरा नेपाल दौरा है.
ओली ने सोमवार को कहा कि ‘मोदी का दौरा 11 मई से शुरू होगा. मोदी के दौरे का कार्यक्रम ओली के भारत दौरे के दौरान ही बन गया था. मोदी इस दौरान जनकपुर जाएंगे. 2014 में नेपाल दौरे के दौरान भी उन्होंने जनकपुर जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन तब नहीं जा सके थे. इस दौरान वह हिंदू तीर्थस्थल मुक्तिनाथ भी जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह इस दौरे को लेकर जनकपुर में प्रांत संख्या 2 के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत से मुलाकात की और दौरे की तैयारियों पर चर्चा की.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष को नेपाल आने का निमंत्रण दिया था. अपने कार्यकाल में मोदी का यह तीसरा दौरा होगा. प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार 2015 में नेपाल आए थे और नेपाली संसद को संबोधित किया था.