एक लीडिंग न्यूजपेपर से बात करने के दौरान सोनम ने कहा, ‘मेरे लिए शादी से ज्यादा उसमें होने वाली रस्में महत्वपूर्ण हैं । शादी पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च करना, मेरे हिसाब से ठीक नहीं है । मुझे फर्क नहीं पड़ता कि शादी घर पर हो रही है या कहीं और।’
सोनम आगे कहती हैं, ‘शादी की सभी रस्में ठीक से होना ज्यादा जरूरी है। शादी पर ज्यादा पैसे बर्बाद करना बेकार है। मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं ।’ सोनम के इस बयान से साफ है कि उनकी शादी बेहद साधारण तरीके से हो रही है।
शादी की सभी रस्में 7 मई और शादी 8 मई को होंगी। संगीत की रिहर्सल अनिल कपूर के जुहू बंगले में चल रही हैं । हाल ही में संदीप खोसला की भतीजी की शादी में सोनम ने ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाने पर डांस किया था ।
सोनम अरबपति बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं। आनंद अपैरल ब्रांड Bhane के मालिक हैं। इसे देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी बताया जाता है और इसका सालाना टर्नओवर 450 मिलियन डॉलर का है।