अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान के हमले से अफगानिस्तान के चार पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में तालिबान के हमले में आज चार स्थानीय पुलिसकर्मी मारे गए और सात घायल हो गए. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज जगतु जिले में स्थानीय पुलिस बल की सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया.तालिबान के हमले से अफगानिस्तान के चार पुलिसकर्मियों की मौत

नूरी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मुठभेड़ सात घंटे तक चली और तालिबान ने तोपों और रॉकेट चालित ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल किया. अफगानिस्तान के लिए यह सप्ताह घातक रहा है. काबुल में रविवार को मतदाता पंजीकरण केंद्र पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती विस्फोटों में 57 लोग मारे गए और सोमवार को तालिबान ने पश्चिमी अफगानिस्तान में हमले किए जिसमें 18 सैनिक और पुलिसकर्मी मारे गए थे.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 21 अप्रैल को अफगानिस्तान के सरी पुल प्रांत में एक पुलिस चौकी पर तालिबान लड़ाकों के हमले में छह स्थानीय पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. एक अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जबी अमानी ने कहा कि बीती देर रात हुये हमले में दो अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. अमानी ने कहा कि इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और सयाद जिले में कुछ- कुछ जगहों पर अब भी गोलीबारी जारी है. (

Related Articles

Back to top button