
झांसी: सीपरी बाजार थाना के अंतर्गत बरगढ़ इलाके में दबंग युवक दिनदहाड़े एक घर में घुस गया। घर में घुसते ही उसने मौजूद बहू से छेड़छाड़ की। इस बात का विरोध जब उसके बूढ़े ससुर ने किया तो दबंग ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज करने को तैयार नहीं है। बताते चलें कि सीपरी बाजार थानांतर्गत बरगढ़ निवासी मुला (60) रविवार को अपने घर में था। इसी दौरान उसके घर के पास में ही रहने वाला एक दबंग युवक उसके घर में घुस आया। घर में घुसकर दबंग युवक मुला की बहू से छेड़छाड़ करने लगा। इस बात का जब बूढड़े ससुर ने विरोध किया तो दबंग ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बहू के चिल्लाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को इकट्ठा होता देखकर दबंग मौके से फरार हो गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल बूढ़े ससुर मुला को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, बहू द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस कोई रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो दबंग युवक पिछले दिनों में कई बार छेड़छाड़ की हरकत को अंजाम दिया जा चुका है। इससे पहले भी वह घर में घुसकर बहू से छेड़छाड़ कर चुका है। बताते चलें कि दबंग ने मुला को जान से मारने की धमकी भी दी है।