ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब
पर्थ : आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले और गेंद से कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में रविवार को इंग्लैंड पर 112 रन की आसान जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल के 95 रन की मदद से खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 278 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा। मेजबान टीम ने 60 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मैक्सवेल ने टीम को संभाला। मैक्सवेल ने इसके बाद गेंदबाजी में की कमाल दिखाते हुए 46 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम 39.1 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग एक महीने बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि जोश हेजलवुड ने 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की ओर से रवि बोपारा ने 59 गेंद में सर्वाधिक 33 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मोइन अली ने 26, जो रूट ने 25 और स्टुअर्ट ब्राड ने 24 रन की पारी खेली। मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब विश्व कप में और अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगी और उसे 14 फरवरी को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड का ही सामना करना है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही। हेजलवुड ने चौथे ओवर में ही इयान बेल (08) को विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के हाथों कैच करा दिया। जानसन ने इसके बाद जेम्स टेलर (04) को बैकवर्ड प्वाइंट पर मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।