मनोरंजन

कास्टिंग काउच पर इस एक्ट्रेस ने बया किया अपना दर्द, ‘काम के बदले साथ सोने के लिए कहता था’

फिल्म इडस्ट्री में फैले कास्टिंग काउच के मुद्दे पर जमकर बहस छिड़ी हुई है. श्री रेड्डी के विरोध के बाद कई अभिनेत्रियां अब खुलकर सामने आ रही हैं और अपने-अपने अनुभव शेयर कर रही हैं. तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी के विरोध के बाद इस विषय पर बॉलीवुड की मशहूर कोरिग्राफर सरोज खान ने विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है.सरकार के लोग भी करते हैं. फिर आप लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े रहते हो. फिल्म इंडस्ट्री कम से कम रोटी तो देती है, ऐसे ही रेप करके छोड़ तो नहीं देती.’हालांकि मामले में तूल पकड़ता देख उन्होंने माफी भी मांग ली थी. वहीं राधिका के बाद  मराठी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड विजेता उषा जाधव ने कास्टिंग काउच की आपबीती सुनाई है. उषा जाधव ने खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच सामान्य बात है. ये भी सामान्य है कि एक ताकतवर व्यक्ति यौन शोषण करता है. एक घटना का जिक्र करते हुए उषा ने बताया कि एक बार उनसे कहा गया था कि अगर उन्हें अवसर दिया जाता है तो बदले में वे क्या देंगी.कास्टिंग काउच पर इस एक्ट्रेस ने बया किया अपना दर्द, 'काम के बदले साथ सोने के लिए कहता था'

उषा ने कहा, ‘ मेरे पास पैसे नहीं हैं. ये सुनकर उसने मुझसे कहा कि नहीं, नहीं, नहीं, पैसों की बात नहीं कर रहे, बल्कि अगर कोई तुम्हारे साथ सोना चाहे, फिर वो प्रोड्यूसर हो, डायरेक्टर हो या दोनों हों. ‘उषा जाधव ने बताया, ‘मैं फिल्मों में काम करने के सपने को संजोए अपने घर से भागकर मुंबई आई थी लेकिन कास्टिंग एजेंट के हाथों मेरा कई बार उत्पीड़न हुआ.’ बता दें इससे पहले राधिका आप्टे ने भी बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक शख्स ने उसे काम देने के बहाने उसके कपड़ों के अंदर हाथ डाल दिया था. राधिका ने बताया था कि हमसे कहा जाता था कि एक अभिनेत्री को सेक्स के लिए खुश होना चाहिए.

राधिका आप्टे ने कहा, उसने मेरे कपड़ों के भीतर हाथ डाले
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने कहा, ‘उन्हें एक कास्टिंग एजेंट ने जहां-तहां छुआ, उसे किस किया और उसके कपड़ों के भीतर हाथ डाले.’ मैं ये देखकर हैरान थी. मैंने रुकने को कहा तो उसने कहा सुन लो अगर तुम सचमुच में इस इंडस्ट्री में काम करना चाहती हो तो मुझे नहीं लगता कि तुम्हारा रवैया ठीक है.’एक्ट्रेस से जब पूछा गया आप ये बात अभी तक बताते हुए डर क्यों रही थी. इस पर राधिका ने कहा, ‘अगर कोई बोलता है तो सभी लोग लड़की पर हमलों की बौछार कर देते हैं और कहते हैं कि इसे पब्लिसिटी चाहिए, इसे काम नहीं मिल रहा है. इसके पास टैलेंट नहीं है, इसे पैसा चाहिए.’

Related Articles

Back to top button