नई दिल्ली : महीने के आखिर में बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे, इसका सीधा असर एटीएम सेवाओं से लेकर बैंकिंग सर्विसेज पर पड़ सकता है और बैंक उपभोक्ताओं को रुपये की समस्या हो सकती है। बैंक 28 से 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों करीब 8 राज्य दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एटीएम में कैश नहीं होने की शिकायतें मिली थीं।
वहीँ 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार, 29 को साप्ताहिक अवकाश, 30 को सरकार की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश घोषित है, इसलिए 27 अप्रैल तक ही एटीएम में कैश डाला जा सकेगा।