बंटवारे के बाद पहली बार दक्षिण और उत्तर कोरिया में शिखर वार्ता
किम जोंग पहुंचे दक्षिण कोरिया
सियोल : विश्व के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शिखर वार्ता हो रही है, जिसके लिए किम जोंग देश की सीमा पार करके दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं। किम जोंग 1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति के बाद दक्षिण कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले पहले उत्तर कोरियाई शासक हैं। करीब 6 दशक बाद कोई उत्तर कोरियाई नेता सीमा लांघकर दक्षिण कोरिया की सीमा पहुंचा। परमाणु हथियारों और मिसाइलों की धमकी देने वाले उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने आज सीमा पार कर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून से मिले। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किम जोंग ने पैदल ही सीमा पार की। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे से हाथ मिलाया।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने किम जोंग का स्वागत करते हुए अंतरराष्ट्रीय रेखा को पार करने से पहले कहा कि मैं आपसे मिलकर खुश हूं। वहीं, किम जोंग-उन ने भी गेस्ट बुक मैसेज में कहा कि एक नए इतिहास की शुरुआत हुई है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पनमुनजोम में मिले। 1953 में कोरियाई युद्ध के बाद पहला मौक़ा है, जब किसी उत्तर कोरियाई नेता ने दक्षिण कोरियाई जमीन पर पैर रखा। पनमुनजोम कोरियाई प्रायद्वीप की ये एकमात्र जगह है जहां उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और अमरीकी सैनिक हर दिन हर रात एक दूसरे से रूबरू होते हैं। 1953 के कोरियाई युद्ध के बाद से यहां युद्ध विराम लागू है।