अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में पोलियो के नए मामले, एशिया में फैलने का खतरा

8लंदन (एजेंसी) पाकिस्तान में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाए जाने पर तालिबान के मध्ययुगीन प्रतिबंध का यह नतीजा सामने आया है कि उत्तरी वजीरिस्तान प्रांत में पोलियो के दर्जनों मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पोलिया का विश्व से उन्मूलन करने के वैश्विक प्रयासों को बड़ा झटका माना जा रहा है।तालिबान के घोर कट्टरपंथी नेता यह मानते है कि पश्चिमी जगत पोलियो की दवा पिलाकर उनकी नवजात पीढ़ियों को नपुसंक बना रहा है। इसी वजह से उसने छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाए जाने पर सख्त प्रतिबंध लगा रखा है और इस अभियान से जुडे़ लोगों पर जानेलवा हमले करने से भी बाज नहीं आ रहा है। उत्तरी वजीरिस्तान में पिछले छह महीनों में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोलियो के मामले सामने आए हैं। देश के बड़े शहरों में सीवेज प्रणाली के भीतर से लिए नमूनों से पता चला है कि इसका खतरनाक विषाणु एक स्थान से दूसरे पर तेजी से फैल रहा है।

Related Articles

Back to top button