अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीय

चीन के वुहान में शी जिनपिंग से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वुहान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हुबेई म्यूजियम में रंगारंग कार्यक्रमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मुझे वुहान आने का गौरव प्राप्त हुआ, मैंने यहां के बांध के बार में बहुत सुना था, मैं एक स्टडी टूर पर आया और बांध पर एक दिन बिताया। चीन और भारत की संस्कृति नदी किनारों पर आधारित रही है, अगर हम मोहनजोदड़ो और हड़प्पा संस्कृति की बात करें, तो सारा विकास नदियों के किनारे ही हुआ है। मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है।
2014 में सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी की यह चौथी चीन यात्रा है, इसके आलावा वह 9 और 10 जून को क्विंगदाओ शहर में होने जा रहे एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन जा सकते हैं। वहीँ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन दोनों सेनाओं के बीच संबंधों को स्थिर बना सकता है। चीनी सेना के अनुसार, सीमाओं पर शांति बनाए रखने में मदद कर सकता है और मतभेदों को सुलझा सकता है।

Related Articles

Back to top button