लखीमपुर खीरी में खड़े ट्रक से सवारी वाहन की टक्कर, 13 की मौत
लखीमपुर : आज सुबह सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 13 की मौत हो गई और चार घायल हैं। सवारी वाहन शाहजहांपुर से सवारी लेकर सीतापुर जा रहा था, तभी नेशनल हाइवे पर उचौलिया के पास खड़े ट्रक में मैजिक वाहन घुस गई। वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। पुलिस घायलों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चिनप्पा मौके पर पहुंचे। हादसे में ‘टाटा मैजिक’ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
उत्तर प्रदेश में हादसे बढ़ रहे हैं चाहे वह रेल हो या फिर सड़क हादसा। गौरतलब है कुशीनगर में स्कूली वैन के ड्राइवर की लापरवाही ने 13 बच्चों की जान ले ली थी। जिसमें दुदही-बहपुरवा मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए। 13 की मौके पर मौत हो गई और चालक समेत चार बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये। वैन चालक कान में इयरफोन लगाकर मोबाइल पर बात कर रहा था और उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी।