नई दिल्ली : सीबीआइ ने छह सौ करोड़ रुपये के आइडीबीआइ बैंक घोटाले में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष एस रवि के घर पर छापा मारा। वह बैंक के स्वतंत्र निदेशक भी हैं। उनके अलावा कुछ और अहम अधिकारियों के भी घरों व दफ्तरों को निशाना बनाया गया। सीबीआइ के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि बीएसई की वेबसाइट से पता चला है कि रवि बैंक की ऑडिट कमेटी के प्रमुख भी हैं। इस मामले में रवि समेत 15 बैंक अधिकारियों पर केस दर्ज है। आरोप है कि इन सभी ने नियमों को दरकिनार कर कंपनियों को लोन देने का काम किया। दो फैसलों के जरिये कंपनियों को 322 और 523 करोड़ के लोन दिए गए। किश्तें नहीं चुकाने पर इनमें से तकरीबन छह सौ करोड़ एनपीए में तब्दील हो गए।
आइडीबीआइ बैंक के छह मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के घर भी खंगाले गए। इनमें बैंक की तत्कालीन सीजीएम अमिता नारायण, क्रेडिट कमेटी के सदस्य आरके बंसल, कार्यकारी निदेशक एसके श्रीनिवासन, क्षेत्रीय निदेशक आरएस विद्यासागर, उप प्रबंध निदेशक भरत पाल सिंह व रिस्क यूनिट की प्रमुख रहीं मेधा जोशी शामिल हैं। 2010 से 2014 के दौरान हुए छह सौ करोड़ के घोटाले में सीबीआइ ने सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) की शिकायत पर केस दर्ज किया था। मामला एयर सेल मेक्सिस के प्रमोटर रहे सी श्रीनिवासन की कंपनियों को लोन देने से जुड़ा है।