नई दिल्ली : जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सलमान खुर्शीद, न्यायपालिका पर बात की साथ ही कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद वो कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा देश की जनता मोदी सरकार से नाराज है। जहां भी जाकर लोगों से पूछता हूं कि खुश हो तो लोग कहते हैं नहीं। हिंदुस्तान आस्था का धार्मिक देश है। हम सत्य के सामने सिर झुकाते हैं जनता सच के सामने सर झुकाती है। देश प्रधानमंत्री के भाषणों को सुनता है और सच्चाई ढूंढने की कोशिश करता है। सलमान खुर्शीद के बायन पर बोले कि हमारी पार्टी में अलग-अलग राय होती है। खुर्शीद जी यहां बैठे हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने अलग बात कही लेकिन मैं उनकी रक्षा करूंगा। इसके बाद राहुल अपना संबोधन खत्म करके बैठने लगे लेकिन कुछ सोचकर लौटे और कहा कि मैंने सोचा मुझे लगा की मैं कैलाश मानसरोवर जाऊं। कर्नाटक चुनाव के बाद मैं 15 दिन कैलाश मानसरोवर जाऊंगा।