भोपाल : मध्य प्रदेश में नव आरक्षकों (कांस्टेबल) के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के सीने पर ही उनके वर्ग अर्थात एससी-एसटी दर्ज कर दिया गया। धार जिले में पिछले दिनों आरक्षकों की भर्ती का अभियान चला और इन दिनों उनका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है। गौरतलब है, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 168 सेमी. और एससी-एसटी के लिये 165 सेमी. लंबाई तय है, यहां उम्मीदवारों की पहचान के लिए जिला अस्पताल ने एक अनोखा तरीका अपनाया। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के सीने पर ही उनका वर्ग दर्ज कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नव आरक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है, पिछली बार किसी तरह की चूक हो गई थी, इसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा किया होगा, उसके बावजूद ऐसा क्यों किया गया, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं, इसके साथ ही उन्होंने सीने पर एससी-एसटी लिखे जाने की पुष्टि की।
वहीँ कुछ दिनों पहले महिला आरक्षकों की परीक्षा में गड़बड़ी के बाद इन दिनों व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सीएमओ डॉ आरसी पनिका ने बताया कि मेरी जानकारी नहीं है। जिला अस्पताल में किसी भी कैंडिडेट के शरीर पर एससी-एसटी लिखा है तो ये गंभीर है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।