मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग का इनामी बदमाश ढेर
मुजफ्फरनगर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ शुरू किये गए अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनामी अपराधी को मार गिराया। मुख्यमंत्री बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया यह 50वां अपराधी है। यह एनकाउंटर गुरुवार देर रात मुजफ्फरनगर में हुआ। पुलिस ने बताया कि रेहान के खिलाफ 15 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या और हत्या की कोशिश जैसे संगीन मामले भी हैं। रेहान मोटरसाइकिल पर अपने एक दोस्त के साथ अपने खिलाफ एक केस की गवाह की हत्या की फिराक में था, रेहान पिछले साल 15 दिसंबर को भी इस महिला पर जानलेवा हमला कर चुका था, हालांकि महिला उस हमले में बच गई थी। गुरुवार को महिला उपचार के लिए हॉस्पिटल गई हुई थी और पुलिस को ऐसी सूचना मिली कि रेहान एक बार फिर से महिला पर हमला करने की फिराक में है। तत्काल पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी। बाइक सवार रेहान और उसके साथी को पुलिस ने जब रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और रेहान को मार गिराया। हालांकि उसका साथी बदमाश फरार होने में सफल रहा, रेहान के मारे जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश में 20 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की संख्या 50 पहुंच गई। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को एनकाउंटर करने की खुली छूट दी हुई है। सूबे में पिछले एक साल में पुलिस और अपराधियों के बीच 12 सौ एनकाउंटर में 50 ख़तरनाक अपराधी ढेर किए जा चुके हैं।
इसके अलावा करीब 2000 से ज्यादा अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। सत्ता में आते ही योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गुंडे और बदमाश यूपी छोड़कर चले जाएं, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें। अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों का ही नतीजा है कि अपराधी खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं और शपथ-पत्र भी दे रहे हैं।