अन्तर्राष्ट्रीय

चीन -रूस में साइबेरियाई तेल के दोहन के लिए समझौता

ch5बीजिंग (एजेंसी)। चीन की नेशनल पेट्रोलियम कारपोरेशन (सीएनपीसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने रूस की तेल कंपनी रोसनेफ्ट ऑयल के साथ पूर्वी साइबेरिया के तेल भंडार का दोहन करने के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एमओयू के तहत सीएनपीसी और रोसनेफ्ट मिलकर पूर्वी साइबेरिया और सुदूर पूर्व में कई बड़े तेल एवं गैस फील्ड का विकास करेंगी। दोनों कंपनी एक संयुक्त उपक्रम की स्थापना करेंगी  जिसमें रोसनेफ्टी की 51 फीसदी और सीएनपीसी की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। सीएनपीसी पर जारी बयान के मुताबिक संयुक्त उपक्रम पूर्वी साइबेरिया और सुदूर पूर्व में स्थित भंडार के तेल एवं गैस फील्ड खरीदेंगे और उनका विकास करेंगे। बयान के मुताबिक इन फील्डों से उत्पादन होने वाले तेल का उपयोग पहले पूर्वी रूस की जरूरत को पूरा करने में होगा और उसके बाद इसका चीन तथा एशिया-प्रशांत के अन्य देशों में निर्यात होगा।

Related Articles

Back to top button