
10.21 लाख की वैक्सीन सहित दवाएं सील
लखनऊ: औषधि नियंत्रण विभाग ने एसजीपीजीआई के पास चल रहे 16 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। मानक के अनुरूप दवाएं नहीं रखे जाने के आरोप में उन सभी को सील कर दिया। दो मेडिकल स्टोरों पर मानक के अनुरूप दवाएं नहीं रखने के आरोप में 10.21 लाख रुपए की वैक्सीन सहित मिक्स ब्रांडेड की दवाओं को सील कर दिया गया है। सहायक औषधि आयुक्त अनूप कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम को मेडिकल स्टोरों पर कई कमियां देखने को मिली। टीम को मौके पर एक्सपायरी दवाओं का सही रखरखाव न पाया जाना, मेडिकल स्टोरों में गंदगी, दवाओं को व्यवस्थित तरीके से न रखा जाना, कैशमेमो का अपडेशन नहीं होना पाया। इसके चलते टीम ने इन मेडिकल स्टोरों को सील करके कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इन मेडिकल स्टोरों पर हुई कार्रवाई
टीम द्वारा जिन मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की गई है, उनमें ईशान फार्मा, मिश्रा मेडिकल, प्रिया मेडिकल, वाजपेई मेडिकल स्टोर्स, लीलावती मेडिकल स्टोर्स, शान्ति मेडिकल स्टोर्स, अम्बे मेडिकल स्टोर्स, श्री सांई मेडिकल स्टोर्स, बालाजी मेडिकल स्टोर्स, लाइफ लाइन इंटरप्राइजेज, खालसा मेडिकल एण्ड सर्जिकल, चिरंजीवी मेडिसिन सेंटर, शर्मा मेडिसिन सेंटर और वर्मा मेडिकल स्टोर्स शामिल हैं।