अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद भी हार्दिक पांड्या की हो रही आलोचना


नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा। हार्दिक पांड्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला तो इसके साथ ही वह अब मौजूदा आइपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक पांड्या की चारों तरफ आलोचना हो रही है। हार्दिक पांड्‍या के ऑलराउंड प्रदर्शन से मुंबई ने यह मुकाबला जीता, लेकिन हार्दिक की एक युवा खिलाड़ी के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करने के लिए कड़ी आलोचना हो रही है। दरअसल, केकेआर की पारी में हार्दिक छठा ओवर डाल रहे थे तब रॉबिन उथप्पा ने मिडऑन पर शॉट खेला और वहां खड़े युवा खिलाड़ी मयंक मार्कंडे के हाथों से यह आसान कैच टपक गया। उथप्पा इस वक्त मात्र 4 रनों पर खेल रहे थे, मयंक को इतना आसान कैच छोड़ता देख हार्दिक गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने उसे अपशब्द कह दिए। मुंबई को यह जीवनदान महंगा साबित हुआ क्योंकि उथप्पा ने इसके बाद 54 रन बना डाले।
केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में हार्दिक ने आलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्ले से कमाल दिखाते हुए सिर्फ 20 गेंदों में 35 रन का नाबाद पारी खेली। इस पारी में फनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला। इसके बाद गेंदबाज़ी में भी हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हार्दिक ने पहले ओपनिंग करने आए शुभमन गिल का विकेट लिया तो बाद में उन्होंने नीतीश राना को पवेलियन भेजा।

Related Articles

Back to top button