वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचेगी टीम इंडिया : गांगुली
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप शुरु होने में अभी कुछ समय ही रह गया है। सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेटरों पर टिकी हुई है और तो और सभी को इनसे काफी उम्मीदें भी है। लगातार टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना था कि अब बहुत हो चुका है, टीम इंडिया के क्रिकेटरों को तुरंत अपना बैग पैक करना चाहिए और घर लौट जाना चाहिए, जिससे कि अगले बड़े मैच से पहले वो थोड़ा बेहतर महसूस कर सकें साथ ही उन्होने कहा कि टीम इंडिया को इस समय आराम की जरूरत है। यह एक लंबा दौरा रहा है और अब समय आ गया है कि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले अपने परिवार से मिलना चाहिए। अगर मेरे हाथ में होता तो मैं उनमें से कुछ को घर वापस भेज देता लेकिन अब उनका कहना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकती है।
उन्होंने ने कहा कि मेरा मानना है कि इस वर्ल्ड कप में भारत की जीत की बहुत अच्छी संभावना है और साथ ही उन्होंने कहा कि आपको एक दिन में एक मैच पर ध्यान देना है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली इस टीम में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है और अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी इसके साथ ही जब गांगुली से ये पूछा गया कि इस वर्ल्ड कप के तीन स्टार कौन से है तो उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ है।