मुंबई : मुंबई के चर्चित पुलिस अधिकारी और पूर्व जॉइंट कमिश्नर हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या। हिमांशु राय कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था। माना जा रहा है कि इसी अवसाद में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। हिमांशु रॉय मुंबई ही नहीं बल्कि देश में एक जाना-पहचाना चेहरा थे और उन्होंने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग जैसे बड़े कांड का खुलासा किया था। दो साल पहले हिमांशु ने दो साल पहले बीमारी के चलते 6 महीने की छुट्टी ली थी। 1988 की आईपीएस बैच के थे और अपने करियर में उन्होंने कई बड़े केस सॉल्व किए थे। रॉय अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते थे और उनका मानना था कि पुलिस महकमे में हर पुलिसवाले को फिट रहना चाहिए। हिमांशु ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के अलावा जेडे मर्डर केस, इकबाल कासकर के ड्राइवर पर फायरिंग के अलावा लाला कान मर्डर केस भी सुलझाया था। उन्हें 2009 में मुंबई पुलिस का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया था, उन्होंने एटीएस महाराष्ट्र चीफ और फिर एडीजीपी की जिम्मेदारी भी संभाली।