
सीरियल में ‘काली नागिन’ या यूं कहे कि ‘शेषा’ के नाम से फेमस एक्ट्रेस अदा खान आज अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको अदा खान की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बात बताते हैं जिन्हें यकीनन आप नहीं जानते होंगे।
अदा खान ने पहली नौकरी कॉल सेेंटर में की थी जिसके लिए उन्हें 15 हजार रुपए मिलते थे। अदा ट्रेंड बेली डांसर हैं।
अदा ने करियर की शुरुआत एक प्रिंट विज्ञापन से की थी। कहा जाता है कि कॉफी शॉप में ही डायरेक्टर ने अदा को देखा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत कास्ट कर लिया।
अदा ने टेलीविजन की शुरुआत साल 2009 से ‘पालमपुर एक्सप्रेस’ सीरीज से की थी। जिसमें उनके रोल की तारीफ की गई और उसके बाद उन्हें कई रोल ऑफर हुए।
अदा की मां का निधन साल 2013 में हो गया था। अदा की मां कैंसर से पीड़ित थी। मां के निधन के बाद अदा काफी टूट गई थी। मां की देखभाल करने के लिए उन्होंने काम से भी लंबे वक्त तक दूरी बना ली थी।
अदा टीवी एक्टर अंकित गेरा को डेट कर चुकी हैं। इस बात का खुलासा अदा खान ने हाल ही में एक शो के दौरान किया। अदा ने शो के दौरान कहा – ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ की एक्ट्रेस रूपल त्यागी की वजह से अंकित ने उन्हें धोखा दिया था।’