नई दिल्ली : आईपीएल सीजन-11 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 मई को हुए मैच में धीमे ओवर रेट का दोषी पाया गया गया। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत राजस्थान रॉयल्स की ये पहली गलती थी। हालांकि इस जुर्माने के बाद भी रहाणे खुश होंगे, क्योंकि उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया। वहीँ रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की। टीम की जीत के हीरो जोस बटलर रहे। बटलर ने इस आईपीएल ने लगातार पांचवीं फिफ्टी जमाई। बटलर ने 94 रनों की पारी खेलकर इस आईपीएल में टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। इविन लुईस के अलावा सलामी बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की।दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव 38 रन बनाकर आउट हुए तो इविन लुईस ने शानदार 60 रन बनाए। अपनी इस पारी में लुईस ने चार छक्के और इतने ही चौके जड़े। निचले क्रम में आकर हार्दिक पांड्या ने भी कुछ जोरदार शॉट्स खेले और 21 गेंदों पर 36 रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 170 के करीब पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने दो-दो विकेट झटके। अब राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स से ईडन गार्डंस में होगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, उसका प्लेऑफ में पहुंचने का दावा और मजबूत होगा।