लखनऊस्पोर्ट्स

यूपी के सुहास एलवाई ने तुर्किश पैरा बैडमिंटन में जीता रजत पदक


चौथी तुर्किश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत ने छः पदक जीते
लखनऊ : इलाहबाद में तैनात यूपी के आईएएस अफसर सुहास एलवाई ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के तत्वावधान में तुर्की में आठ से तेरह मई तक आयोजित एनेस कप चौथी तुर्किश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एस एल-4 वर्ग के एकल में रजत पदक जीता |
इस टूर्नामेंट में भारतीय पैरा शटलरों ने कुल छः पदक जीते जिसमे सुहास एलवाई को एस एल-4 वर्ग के एकल के फाइनल मैच में फ्रांस के लुकास माज़ूर से 21-10,21-19 से हार का सामना करना पड़ा जबकि इसी वर्ग में महाराष्ट्र के सुकान्त कदम ने एकल में कांस्य पदक जीता| उत्तराखंड के मनोज सरकार ने एस एल-3 वर्ग के एकल में स्वर्ण व युगल में कांस्य पदक जीता इसी वर्ग में ओडिशा के प्रमोद भगत ने एकल व युगल में कांस्य पदक और हरियाणा के नितेश ने एकल में कांस्य पदक जीता | भारतीय टीम के कोच गौरव खन्ना ने बताया कि भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है और वह लगातार देश का परचम लहरा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button