
बेंग्लूरू :कर्नाटक में 12 मई को 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए 222 सीटों पर मतदान हुआ था, वोटों की गिनती जारी है। रुझान आहिस्ता-आहिस्ता नतीजों में बदल रहे हैं। बीजेपी 68 सीटें जीत चुकी है और कांग्रेस 39 सीटें। सरकार गठन में जिस पार्टी पर सबकी नज़रें हैं, वो जेडीएस है और इसके खाते में 16 सीटें गई हैं। उधर, कांग्रेस ने प्लान बी पर काम करते हुए जनता दल सेक्यूलर को कर्नाटक में सरकार बनाने के लिये समर्थन का एलान किया।