51 अपराधियों ने लिया संन्यास, नहीं करेंगे अपराध
सीतापुर : जिले के लहरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को 51 अपराधियों ने अपराध जगत से संन्यास ले लिया। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी की अगुवाई में लहरपुर पुलिस ने एक अच्छी पहल करते हुए कोतवाली के 51 हिस्ट्रीशीटरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनका श्रम विभाग में कैम्प लगवाकर रजिस्ट्रेशन करवाया। कभी क्षेत्र में आंतक का पर्याय रहे इन सभी अपराधियों को अपराध से तौबा करने और मेहनत और ईमानदारी से जीवनयापन करने की शपथ भी दिलाई गई।
सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो गयी, एक यूजर ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी हैं, तब तक ही अपराधियों में इनकाउंटर का भय है, जैसे ही भाजपा की सरकार बदली और समाजवादी पार्टी सत्ता मे आई तो फिर से अपराध शुरु हो जायेंगे। सीतापुर के एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि लहरपुर के इन अपराधियों ने अपराध न करने का संकल्प लिया है। कुलकर्णी ने कहा, हम इन अपराधियों को बेहतर जीवन देने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास के तहत कोतवाली परिसर में श्रम विभाग के सहयोग से कैंप लगाकर इन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए इनका श्रमिक के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। कुलकर्णी ने कहा, हमारा प्रयास रहेगा कि इनको श्रम विभाग की मदद से सरकार की शिशु हित लाभ, मातृत्व हित लाभ, बालिका मदद योजना, आवास योजना, चिकित्सा योजना, पेंशन लाभ सहित अन्य योजानाओं का लाभ मिले और यह इमानदारी से कार्य कर अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। कभी क्षेत्र में आंतक का पर्याय रहे और आज अपराध की दुनिया से दूरी बनाने की कसम लेने वाले इन खूंखार अपराधियों में से किसी पर लूट, चोरी, गैंगस्टर, राहजनी आदि धाराओं में 20 मुकदमे दर्ज हैं, तो किसी पर पुलिस मुठभेड़, आर्म्स ऐक्ट, गुंडा ऐक्ट में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इन सभी अपराधियों ने अपराध जगत से नाता तोड़कर मेहनत-मजदूरी से जीवन यापन करने का फैसला किया है।