केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट के पद पर 398 सरकारी नौकरियां निकली
संघ लोक सेवा आयोग ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के पद पर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 मई है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार है और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वो इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आवेदन से पहले भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता और अन्य जानकारी लेनी बेहद ज़रूरी है ताकि आवेदन ठीक प्रकार से हो सके और छोटी सी भूल के चलते आवेदन रिजेक्ट ना हो।
पद का नाम : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमान्डेंट)
पदों की संख्या : 398 पद
बीएसएफ : 60 पद
सीआरपीएफ : 179 पद
सीआईएसएफ : 84 पद
आईटीबीपी : 46 पद
एसएसबी : 29 पद
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 21 मई 2018 (शाम 6 बजे तक)
आयु सीमा
20 से 25 साल का कोई भी अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है।
आयु सीमा में छूट
SCST को 5 साल की छूट
OBC को 3 साल की छूट
शैक्षिक योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है।
शारीरिक दक्षता टेस्ट
पुरूष :-
100 मीटर रेस : 16 सेकेंड में
800 मीटर रेस : 3 मिनट 45 सेकेंड में
शॉर्ट पुट (7.26 किलो) : 4.5 मीटर
महिला :-
100 मीटर रेस : 18 सेकेंड में
800 मीटर रेस : 4 मिनट 45 सेकेंड में
शॉर्ट पुट (7.26 किलो) : N/A
आवेदन शुल्क
SCST और महिला आवेदकों को छोड़कर बाकी सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रूपए शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं जिसके लिए अभ्यर्थी को www.upsconline.nic.in पर लॉग इन करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन रिटेन टेस्ट, फिजिकल स्टैण्डर्ड / फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट, मेडिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।