लखनऊ : कम्युनिस्ट पार्टी ने उप्र राज्य राज्य सचिव मण्डल ने वाराणसी पुल दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। जो कि सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार का परिणाम है। यह इस बात से भी सिद्ध होता है कि दुर्घटना होने के काफी देर तक मृतकों और घायलों को कोई सहायता मुहैया नहीं करायी गयी। राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही अपर्याप्त है। नेता व अधिकारियों के कमीशनखोरी में लिप्त होने की
वजह से ऐसी भयावह घटनायें होती हैं।
माकपा राज्य सचिव मण्डल मांग करता है कि इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए राज्य सरकार के लोक निर्माण मंत्री को तुरन्त इस्तीफा देना चाहिए तथा मृतकों के परिजनों को 20 लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता व मुफ्त इलाज की व्यवस्था, मामूली रूप से घायलों को 5 लाख रूपये मुआवजा दिया जाय। जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी मरम्मत करायी जाये व नष्ट हुए वाहनों का समुचित मुआवजा दिया जाय।