इलाहाबाद: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को अब ऑनलाइन एडमिट कार्ड मिलेगा। परीक्षा विभाग ने लगभग इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि 10 फरवरी तक यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की हुई परीक्षा समिति की बैठक में इस बार से ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी करने का प्रस्ताव हुआ था। क्योंकि, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को सूचनाएं भेजने में देरी से परेशानी हो रही थी। साथ ही परीक्षा विभाग में स्टाफ की कमी भी एक अलग परेशानी बनी थी। ऐसे में ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी करने का फैसला लिया गया।
जानकारी के अनुसार, 10 मार्च से परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में एक महीने पहले से ही एडमिट कार्ड बांटने का निर्णय लिया गया है। यही वजह है कि 10 फरवरी तक एडमिट कार्ड को ऑनलाइन कर देने की तैयारी की गई है। इसके लिए विवि की वेबसाइट पर जाकर छात्र-छात्राओं को अपना इनरोल नंबर और क्लास दर्ज करनी होगी। इसके बाद एक कोड नजर आएगा, जिसे क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा और छात्र इसका प्रिंट निकालकर रख लेंगे। इसमें परीक्षा केंद्र, समय, विषय और तारीख आदि पूरा ब्योरा लिखा रहेगा