IPL-2018 : बेंगलुरु ने हैदराबाद को 14 रनों से हराया प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/IPL-2.jpg)
बेंगलुरु । बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मौजूदा आईपीएल सीजन के 51वें मैच में आरसीबी ने हैदराबाद सनराइजर्स को 14 रनों से हरा दिया। आरसीबी ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में एसआरएच ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना सकी। 20वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान विलियमसन 81 रन बनाकर आउट हुए और यही से एसआरएच के हाथ से मैच भी फिसल गया। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए आरसीबी को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी था।
युजवेंद्र चहल ने शिखर धवन को आउट कर आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। धवन 18 रन बनाकर आउट हुए। हेल्स के रूप में एसआरएच को दूसरा झटका लगा। मोईन अली की गेंद पर डि विलियर्स ने बाउंडरी पर हेल्स का शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने 24 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। इसमें 2 चौके और 3 छक्के जड़े।
इससे पहले हैदराबाद से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद खराब शुरुआत से उबरने के बाद बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने एबी डि विलियर्स (69 रन, 39 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का) और मोईन अली (65 रन, 34 गेंद, 2 चौके, 6 छक्के) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद के सामने जीत के लिए 219 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य सामने रखा। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बेंगलोर के लिए कोलिन डि ग्रैंडहोम (40 रन, 17 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) और आखिरी में सर्फराज खान (नाबाद 22 रन, 8 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। इससे बेंगलोर एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए।
इस मैच हैदराबाद ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स को पहले बैटिंग का न्योता दिया। आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली और पार्थिव पटेल ओपनिंग करने आए। लेकिन रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ही ओपनर्स 5 ओवर तक पविलियन लौट गए। संदीप शर्मा ने मैच के पहले ही ओवर में पार्थिव पटेल (1) को थर्ड मैन पर सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच कराकर आउट कराया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली का साथ देने एबी डि विलियर्स मैदान पर आए। डिविलियर्स ने इस अहम मुकाबले में आरसीबी की जरूरत को भांपते हुए आते ही तेजी से रन जुटाना शुरू किए। रॉयल चैलेंजर्स ने 4 ओवर में 34 रन जोड़ लिए, तो हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन अपने प्रमुख अस्त्र राशिद खान को बोलिंग पर ले आए। राशिद ने अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली (12) को बोल्ड कर रॉयल चैलेंजर्स के फैन्स और विराट दोनों को हैरान कर दिया। 2 विकेट गंवाने के बाद आरसीबी के लिए मोईन अली मैदान पर आए और उन्होंने सेट होने में भले 9 गेंद खर्च कीं, लेकिन इसके बाद बासिल थंपी ने बोलिंग की शुरुआत की, तो माईन ने भी डि विलियर्स के साथ चार्ज ले लिया। डि विलियर्स और मोईन अली ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की शतकीय साझेदारी हुई, लेकिन 15वें ओवर में राशिद खान ने दोनों को पविलियन का रास्ता दिखाया। डि विलियर्स ने 39 गेंदों में 69 रनों की तो मोईन अली ने 34 गेंदों में 65 रनों की तेजतर्रार पारियां खेली। डि विलियर्स ने 12 चौके और एक छक्का जड़ा। मोईन अली ने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। ग्रैंडहोम ने भी 17 गेंदों में 40 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़े।