फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी नंबर वन, भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी


नई दिल्ली : सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में शानदार जीत की ओर अग्रसर है। जबकि सीपीएम और कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी बनती हुई नजर आ रही है, आपको बता दें कि राज्य में कुल 31,802 ग्राम पंचायत सीटें हैं। टीएमसी ने 20,848 पंचायत सीटों पर कब्जा जमाया है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस ग्राम पंचायत की 148 और सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है, बीजेपी ने 5,636 सीटें जीती हैं और उसने 21 सीटों पर बढ़त बना रखी है। तीसरे नंबर पर सीपीएम रही, सीपीएम के 1415 उम्मीदवार पंचायत चुनाव में जीते हैं और 13 सीटों पर वो आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस चौथे नंबर रही। कांग्रेस ने 993 ग्राम पंचायत सीट जीत सकी है और उसके 13 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं 1741 निर्दलीय जीते हैं, 18 निर्दलीय आगे चल रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को राज्य में कई सीटों पर दोबारा चुनाव हुए थे, इस दौरान काफी हिंसा भी हुई थी, यहां हमलावर बैलट बॉक्स को ही उठाकर भाग गए थे।

Related Articles

Back to top button