नई दिल्ली : चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मारपीट और बदसलूकी मामले में सीएम अरविन्द केजरीवाल से आज दिल्ली पुलिस ने 3 घंटे पूछताछ की। पूछताछ के बाद एडिशनल डीसीपी हरिंदर सिंह ने कहा ‘हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री से 3 घंटे पूछताछ की, उन्होंने पूछताछ में सहयोग किया, वहीं कुछ सवालों को टाल भी दिया। उन्होंने हमसे वीडियो रिकॉर्डिंग की कॉपी भी मांगी लेकिन हमने उन्हें देने के लिए मना कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया कि 19-20 फरवरी की आधी रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बुलाई गई बैठक में उनके साथ आप के विधायकों ने कथित तौर पर मारपीट और बदसलूकी की थी। इस घटना के बाद अंशु प्रकाश एक हफ्ते की मेडिकल लीव पर चले गए थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में दोनों को जमानत दे दी गई थी, तत्कालीन सलाहकार वी के जैन से भी इस मामले में पूछतांछ हुई थी।