अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग
हवाना में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-1-copy-33.png)
नई दिल्ली : क्यूबा की राजधानी हवाना में एक विमान टेक-ऑफ के थोड़ी ही देर बाद क्रैश हो गया। घटना शुक्रवार की है जब जोस मार्टी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के नजदीक बोइंग 737 विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस दुर्घटना में 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हुई है। रेडियो हवाना के अनुसार यह घरेलू विमान था, जो हवाना से पूर्वी शहर होलगुइन जा रहा था। विमान में 104 यात्री सवार थे। घटना के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एयरपोर्ट के पास काला धुआं उड़ता नजर आ रहा था। हालांकि, दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है।